दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने शर्मा को किया सम्मानित | Dikshant samaroh main rajyapal ne sharma ko kiya sammanit

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने शर्मा को किया सम्मानित

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने शर्मा को किया सम्मानित

धामनोद (मुकेश सोडानी) -  मॉ नर्मदा ग्रुप के बी.एड. विभागाध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा को हिन्दी विषय में शोध कार्य के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सम्मानित हुए। यह सम्मान अध्यक्ष कुलाधिपति मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य ऊर्जा मंत्री प्रद्धुम्न सिंह तोमर, उद्धानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, लोकसभा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर तथा जेयू कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के कर कमलों से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

गौरतलब है कि शासकीय एसएलपी कॉलेज, ग्वालियर की प्रोफेसर डॉ. अनुभा पाण्डेय के कुशल निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण कर ''डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी" पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। 

गेंथरी के इकलौते छात्र

खास बात यह है कि वह अपने गांव गेंथरी जिला भिण्ड मध्यप्रदेश के इकलौते छात्र हैं। जिन्होंने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है, इसके अलावा इन्होंने बी.एड.,एम.एड. तथा एम.फिल की उपाधि प्राप्त की है तथा वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय, मण्लेश्वर से एम.ए. समाजशास्त्र स्वाध्यायी छात्र के रूप में अध्ययनरत है। इनके कई रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हो चुके है। वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरूजन, माता-पिता, भाई-बहिन तथा धर्म पत्नी संध्या- भाई डॉ. शैलेन्द्र, थापर यूनिवर्सिटी पटियाला को देते है। जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह संभव हो सका है। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर उनके गुरूजन पं. आर.एन. शर्मा, डॉ.अनीश पाण्डेय, डॉ.ए.पी. त्रिपाठी, डॉ. रामहेत गौतम, डॉ.श्याम बिहारी मिश्रा, डॉ.सुरेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ.अलका पाठक, डॉ.ऊषा किरण त्रिपाठी, डॉ. मन्जू खुराना, डॉ. सतीश, डायरेक्टर मनोज नाहर - रीना नाहर, प्राचार्य डॉ. योगिता राठौर, दोस्त डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, दीपक चौहान, आशुवेंद्र सिंह राजपूत, विमल त्रिपाठी, किशनलाल शर्मा, मोहित रावल, शिवचरण त्रिपाठी, माया मौर्य आदि ने शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post