कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की ज्वलंत विषयों निर्देश दिये
जबलपुर - कमिश्रनर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज संभाग के सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कोविड की समीक्षा करते हुये कहा कि अभी से कोविड की रोकथाम के लिये प्रभावी उपाय करें, मास्क व सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करायें और जो कोविड गाईड लाइन का पालन नहीं करते है उन पर जुर्माना लगायें। प्रतिष्ठानों में भीड़-भाड़ होने पर जुर्माना लगायें। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करायें और यह पता करें कि संक्रमण कहा से फैला है। आरआरटी और आरटीपीसीआर भी कराते रहें, कोविड नियंत्रण के लिये कलेक्टर मॉनीटरिंग करते रहें। कोविड के नियंत्रण में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त न करे। वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने अन्य विषयों पर भी आवश्यक निर्देश दिये जिनमें मुख्यत: स्व-सहायता समुहों के बैंक लिंकेज, राईस मिलिंग, रोजगार मेला व वर्षा की स्थिति के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर संभाग के सभी जिलों से उक्त विषयों की यथास्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही कम वर्षा से फसल क्षति की जानकारी भी लिये। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स जल जीवन मिशन की मॉनीटरिंग करें और इससे संबंधित विषयों को समय सीमा बैठक में रखकर समीक्षा करें। उन्होंने विशेष रूप से कोविड के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के बारे में कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करे क्योंकि सेंकेण्ड वेब का अनुभव सबके पास है।