कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा – जिले के लगभग 91 प्रतिशत नागरिकों को कोविड वेक्सीनेशन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। जिले की लगभग 9 प्रतिशत आबादी को ही टीकाकरण होना शेष है। ऐसे में आगामी 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान के दौरान शेष बचे सभी लोगों का टीकाकरण करा लिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार करें तथा 17 सितम्बर को जिले की शतप्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो जाए यह सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सेकेण्ड डोज भी समय पर लगे, यह सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन नागरिकों को प्रथम डोज लग चुका है तथा सेकेण्ड डोज का समय पूरा हो गया है। उन्हें इस टीकाकरण महा अभियान में द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी कराकर तथा शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों के माध्यम से एनाउन्समेंट कराकर टीकाकरण की अपील की जाए तथा 17 सितम्बर के टीकाकरण महा अभियान की जानकारी लोगों को दी जाए। जिन ग्रामों में कुछ गिने चुने लोग ही टीकाकरण से छूट गये है, वहाँ अगले दो-तीन दिन में वाहन में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भेजकर उन लोगों को टीका लगवा दिया जाए। जिन ग्रामों में या शहरी क्षेत्र के वार्डो में शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, वहाँ के संबंधित अधिकारी इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि ‘‘टीकाकरण के लिये कोई भी व्यक्ति नहीं छूटा है, सभी का टीकाकरण हो चुका है।’’ कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्व सहायता समूहों के सभी सदस्यों, सभी शासकीय कर्मचारियों का टीकाकरण अगले दो-तीन दिन में हो जाए, यह सुनिश्चित कर लें। बीएलओ के माध्यम से टीकाकरण की मॉनिटरिंग की जाए कलेक्टर श्री गुप्ता ने तीनों एसडीएम को निर्देश दिये कि निर्वाचन से संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मतदाता सूची के आधार पर चिन्हित कर उन्हें फोन करवायें तथा टीका लगा या नहीं, यह जानकारी तैयार करें।