कलेक्टर ने किया डिजिटल माध्यम से योग चिकित्सा करने वाले कर्मियों का सम्मान
बड़वानी - कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डिजिटल योग चिकित्सा देने वाले आयुष विभाग के पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डाॅ. एवं योग वालेंटियर्स डाॅ. छगन जामोद, डाॅ. मोतीलाल अवास्या, डाॅ. अछाले, डाॅ. दुर्गा पंवार, डाॅ. बाली चैहान, डाॅ. नरेन्द्र मण्डलोई, डाॅ. हेमंत करोले, डाॅ. सैनानी, डाॅ. टीएस मेहता, डाॅ. मनोज चैहान, वालेटियर श्री भगवान चैहान, श्री महेश राठौर, श्री श्याम जोशी के द्वारा आपातकालीन सेवा के तहत घर-घर जाकर आयुर्वेद एवं होम्योपेथी दवाईयों का वितरण, कोविड सेम्पलिंग, योग चिकित्सा में दिये गये सहयोग के लिये प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
Tags
badwani