अमझेरा पुलिस को लूट के प्रकरणों में मिली सफलता, तीन लुटेरे धराएं | Amzera police ko loot ke prakrano main mili safalta

अमझेरा पुलिस को लूट के प्रकरणों में मिली सफलता, तीन लुटेरे धराएं

दो मोटरसाइकिलों सहित 2 लाख 33 हजार रुपए का माल बरामद, पुछताछ जारी

अमझेरा पुलिस को लूट के प्रकरणों में मिली सफलता, तीन लुटेरे धराएं

अमझेरा (बगदीराम चौहान) - शुक्रवार पत्रकार प्रेसवार्ता में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, के द्वारा आदतन अपराधी एवं बदमाशों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, के निर्देशन में सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेंढ़ा,के मार्गदर्शन में लूट डकैती चोरी, वाहन चोरों की धर-पकड़ के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को अमझेरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी मुकाम पिता गुलाब डावर, 22 निवासी नरवाली बयड़ीपुरा थाना टांडा, इंदौर अहमदाबाद, हाइवे पर तिरला बाय पास पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने दो अन्य साथी मुकेश पिता जहर सिंह सौलंकी 19 बने सिंह पिता सुकु डावर 24 तीनों एक ही गांव के निवासी हैं। तीनों ने मिलकर निम्न घटनाओं को अंजाम देना कबुला। थाना अमझेरा खरेलीघाट, फोरलेन पर एक्टिवा बाइक सवार दंपती से मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, लूटना बताया। फोरलेन पर कैलादेवी होटल के पास दो बाइक चालकों के दो मोबाइल, व नकदी लूटना स्वीकार किया। सगवाल रोड़ पर बगीचे के नजदीक मोबाइल, नगदी पर्स लुटना बताया। सरदारपुर थानांतर्गत पेट्रोल पंप के करीब मोटरसाइकिल सवार के साथ हेलमेट द्वारा मारपीट करना कबुला। अमझेरा थाने पर अपराध दर्ज है। तीनों आरोपी गणों की गिरफ्तारी कर ली गई है। जिनके पास से घटना में उपयोग की गई  पल्सर मोटरसाइकिल, एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, एवं 12 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सोने के मंगलसूत्र, अंगुठी, मोबाइल, आदि जब्त किए जिनकी कीमत 2, लाख 33 हजार रुपए बताई गई है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध पुछताछ की जा रही है।इस कार्रवाई में थाना निरीक्षक कमल सिंह पंवार, एसआई राजेंद्र सिंह सिंगौड़, एसआई अशोक कनेश, एसआई प्रशांत पाल, एएसआई नरेश कोठे, रामगोपाल बैरागी, राजा सेन, राहुल मंडलोई, सायबर सेल के प्रशांत, शुभम, राधेश्याम मुवेल, पायलट आफताब खान, ग्राम सुरक्षा समिति के अंबाराम भाभर, आदि की विशेष भूमिका रही।

अमझेरा पुलिस को लूट के प्रकरणों में मिली सफलता, तीन लुटेरे धराएं

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News