कांग्रेस नेता पोरवाल ने फर्जी रजिस्ट्री का हवाला देते हुए नगर निगम आयुक्त को की शिकायत | Congress neta porwal ne farzi registry ka hawala dete hue nagar nigam

कांग्रेस नेता पोरवाल ने फर्जी रजिस्ट्री का हवाला देते हुए नगर निगम आयुक्त को की शिकायत

कांग्रेस नेता पोरवाल ने फर्जी रजिस्ट्री का हवाला देते हुए नगर निगम आयुक्त को की शिकायत

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महामंत्री पद पर पदस्थ भरत पोरवाल  द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया।

विकास प्राधिकरण ने बसन्त विहार कालोनी के नाम से करदी फर्जी रजिस्ट्री प्लाट नम्बर A - 13/1 H I G  से लेकर A - 13 / 12 H I G तक के व अन्य प्लाटो की ?? व नगर निगम झोन क्रमांक - 6 नाना खेड़ा ने बिना दस्तावेज चेक करें करदिये नक्से पास ??

जिसकी शिकायत मय प्रमाणित दस्तावेज के साथ नगर निगम आयुक्त  व पुलिस अधीक्षक महोदय को की कांग्रेस नेता भरत पोरवाल  ने।

षड्यंत्र कारी अफसरों पर हो प्रकरण दर्ज।

Post a Comment

0 Comments