आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की गई | Abkari vibhag dvara awaidh madira japt ki gai

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की गई

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की गई

खण्डवा - अवैध मदिरा के निर्माण , धारण , परिवहन विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  खण्डवा जिले में वृत खण्डवा ‘‘ब‘‘ में 2 प्रकरण अवैध मदिरा परिवहन के पंजीबद्ध किये गये एवं दोनों प्रकरणों में 38 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई एवं 2 दोपहिया वाहन (मोटरसायकल) जप्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर पी किरार ने बताया कि 2 प्रकरण धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार    खण्डवा वृत्त ‘‘ब‘‘ में आरोपी विनोद पिता कुसिया निवासी बेनपुरा थाना जावर को 70 लीटर हाथ भट्टी शराब मोटर सायकल कमांक एमपी12एमक्यू5628 से परिवहन करते हुये पकडा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं मोटरसायकल को जप्त किया गया। इसी प्रकार धूलसिंग पिता अनवर बारेला निवासी गिट्टी खदान भावसिंहपुरा थाना जावर को 62 लीटर हाथ भट्टी शराब मोटरसायकल क्रमांक एमपी12एमके1017 से परिवहन करते हुये पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं मोटरसायकल को जप्त किया गया।  जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री किरार ने बताया कि वृत्त खण्डवा ‘‘अ‘‘ में आरोपी रणजीत देवधर पिता भीमसिंह निवासी सरमेश्वर थाना पिपलोद खास को 56 लीटर हाथ भट्टी शराब मोटर सायकल हीरो डिलक्स से परिवहन करते हुये पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं मोटरसायकल को जप्त किया गया। इसके अलावा वृत्त खण्डवा ‘‘स‘‘ में 52 लीटर हाथ भट्टी शराब मोटर सायकल होण्डा साईन से परिवहन करते हुये पकड़ी गई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मोटरसायकल को जप्त किया गया। इसी प्रकार 6 सितम्बर को धारा 34 (2) के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये जिनमें 3 अरोपियों को मय दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें 240 लीटर हाथ भटटी शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 24000 रूपये एवं जप्त वाहनों की कीमत 1,25,000 रूपये है।

Post a Comment

0 Comments