आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 9 से 17 सितंबर तक रोजगार मेले आयोजित होंगे | Azadi ke amrit mahotsav ke tahat jile main 9 se 17 september tak rojgar

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 9 से 17 सितंबर तक रोजगार मेले आयोजित होंगे

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 9 से 17 सितंबर तक रोजगार मेले आयोजित होंगे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 सितंबर से 17 सितंबर तक जिले में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। मेलों में बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आईटीआई तथा कंप्यूटर डिप्लोमा भी शामिल हो सकते हैं।  कार्य कुशलता  आधार पर मासिक वेतन मिलेगा। रोजगार मेलों में सेंट आर सेटी स्वरोजगार संस्थान एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल उन्नयन योजना के तहत कार्यरत संस्था द्वारा युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन से संबंधित प्रशिक्षण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रोजगार मेले विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। 9 सितंबर को रतलाम के शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर मेला लगेगा। 10 सितंबर को जावरा जनपद पंचायत सभागृह, 11 सितंबर को आलोट जनपद पंचायत सभागृह, 15 सितंबर को बाजना जनपद पंचायत सभागृह, 16 सितंबर को पिपलोदा जनपद सभागृह तथा 17 सितंबर को सैलाना जनपद पंचायत सभागृह में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News