दो आयसर में ठूस-ठुसकर भरे गोधन को विहिप एवं बजरंग दल ने पकड़ा
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शुक्रवार को जय स्तम्भ चौराहे के पास विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पशुओ से भरे हुए दो आयसर वाहन पकड़े|इसमें 33 पशु ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे| विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने तुरंत ही पुलिस को सुचना देकर पशुओ से भरे वाहनों एवं चालको को थाने ले जाया गया|इस ममाले में वाहन चालक बता रहा है कि परमिशन लेकर पशुओ को जंगल में छोड़ने जा रहा था,वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने वाहन चालको पर पशु क्रूरतापूर्ण का आरोप लगाकर कार्रवाही करने की मांग की।
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है|इनपुन पुनर्वास निवासी पवन यादव ने आरोप लगाया कि वाहन चालक ने ग्राम से सभी पशुओ को भर कर ले जा रहा था,मेरी स्वयं का पशु भी वाहन में भर लिया था,विरोध करने के बाद मेरे से पैसे लेकर वापस दिया था|मेंरे द्वरा ही बड़वाह के बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को सुचना दी गई थी| विहिप के जिला सह संयोजक रितेश कोशल ने बताया कि वाहन चालक खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर इनपुन पुनर्वास से दो वाहनों में 33 पशुओ को ठूस-ठूस कर भर कर ले जा रहा था|इस दौरान सन्नी कुवादे,नेहुल शुक्ला,पिंटू वर्मा,बलवीर यादव,सुभम कोशल,निशांत सोनी,राज भाटिया, पप्पू दरवार,प्रकाश शाह सहित कार्यकर्ता मोजूद थे|सभी पशुओ को मोहदरी आश्रम भी छोड़ा गया|