जिले में 314 लोगों की मलेरिया जांच की गई | Jile main 314 logo ki maleria janch ki gai

जिले में 314 लोगों की मलेरिया जांच की गई

जिले में 314 लोगों की मलेरिया जांच की गई

भोपाल – शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है।  भोपाल जिले में 314 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई। जिनमें भोपाल शहर में 158 और बैरसिया में 65 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 36 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 1263 घरों का सर्वे कर किया गया और 93 घरों में लार्वा पाया गया। अलग अलग जगहों पर 08 हजार से अधिक बर्तनों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें केवल 107 बर्तनों में लार्वा पाया गया। डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post