रोजगार मेले में 234 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
शाजापुर (मनोज हांडे) - शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आज शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में जिला रोजगार कार्यालय शाजापुर द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 325 आवेदकों ने भाग लेकर साक्षात्कर दिया, जिसमें 234 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
रोजगार मेले का अवलोकन कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया। कलेक्टर द्वारा मेले मे उपस्थित युवाओं को उत्साहवर्धन कर विभिन्न कंपनियो के प्रतिनिधियो से चर्चा कर चयनित युवाओ को ऑफर लेटर प्रदान किये गये एवं पोधा रोपण किया गया।
रोजगार मेले में आमंत्रित निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें एसजीएस मैन पावर एण्ड प्लेसमेंट सर्विस इन्दौर, नव भारत फर्टिलाईजर भोपाल यषस्वी एकेडमी फार स्किल उज्जैन शक्ति पंप इन्दौर, वेलस्पून इण्डिया प्रा0लि0 कछ गुजरात, शाहनी गु्रप इन्दौर, एसआईएस निमच, बेनमून फार्मा रिसर्च प्रा.लि.देवास. आदि एवं पार्ट टाइम जॉब हेतु इंश्योरेंस बेस्ड, एसबीआई लाइफ आदि कंपनियों के द्वारा विभिन्न पंदों पर साक्षात्कार लेकर 234 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह निंगवाल, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती गायत्रीसिंह, श्रमअधिकारी श्री आर.सी रजक, ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक श्री बलवन्त शितोले, जिला रोजगार कार्यालय श्री बी.एल गुवाटिया, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कोशल केन्द्र शाजापुर प्रबंधक श्री भरत चतुर्वेदी एवं आजिविका मिशन, आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के स्टाफ श्री मनोज पाठक, श्री राकेश फुलेरिया, श्री रविकुमार हंस, श्री आलोक शिवहरे, श्री राजेन्द्रसिंह राठौर, श्री देवनारायण मालवीय, श्री हरीश देवतवाल, श्री सचिन सोलंकी आदि के द्वारा सहयोग किया गया।