जिलेभर में आज 171 सेंटरो पर वैक्सीन लगाई जा रही है
शिवपुरी- कोलारस,पिछोर,पोहरी, करैरा सभी विधानसभाओ के अंतर्गत आने वाले अलग अलग 171 सेंटरो पर आज वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। अपनी जिम्मेदारी समझें और जिनको वैक्सीन नही लगी है वह अपने नजदीकी सेंटर पर जाएं और वैक्सीन लगवायें।
Tags
Shivpuri