सोनपुर जागीर मै मनाया धूमधाम से मोहर्रम पर्व
धनोरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर में मनाया गया मोहर्रम पर्व का त्यौहार मोहम्मद साहब के नावासो हसन और हुसैन की याद में मनाया जाता है यह त्यौहार जिसमें मुस्लिम समाज जुलूस निकालकर दीया शांति का संदेश जिस में उपस्थित हुए अंजुमन कमेटी के सदर इसराइल खान साथ में सकी कि मोहम्मद वाहिद खान कल्लू बाबा सफी मोहम्मद यंग मुस्लिम कमेटी के युवा साथी नज्जू भाई और अंसार खान जाहिर सा फारुख खान इरशाद भाई इरफान खान हरीश लाला आदिल लाला सुयु पटेल शाहरुख सा आरिफ भाई साहिल खान मकबूल भाई ने यहां पर करतब दिखाए।
Tags
chhindwada