सिर्वी समाज के धर्मगुरु का मप्र में आज होगा आगमन
मनावर (पवन प्रजापत) - सिर्वी समाज के धर्मगुरु श्री दीवान माधवसिंह राठौर बिलाडा धाम राजस्थान का चार दिवसीय मध्यप्रदेश में दौरा 10 से 14 अगस्त तक मालवा व निमाड की पावन धरा पर प्रवास प्रारंभ होगा। धर्मगुरू बड़नगर में श्रीआई माता मंदिर में पूजन कर आरती में शामिल होकर समाज को संबोधित करेंगे, रात्रि विश्राम ग्राम बंग्रेड में होगा। बुधवार को ग्राम बंगे्रड में नवनिर्मित श्रीआई माताजी के मंदिर का दर्शन-पूजन कर समाजजनों को संबोधित करेंगे।
बुधवार को दीवान साहब बदनावर तहसील के ग्राम बालोदा में समाजजनों को संबोधित कर ग्राम बोराली होते हुए ग्राम भैसोला पहुंच कर श्रीआई माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर समाज को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात शाम को झाबुआ जिले की तहसील पेटलावद पहुंचकर चोयल हॉस्पिटल में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरूवार को सुबह रामाजी के नवनिर्मित मकान में गृहप्रवेष कर समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। वही बाद में ग्राम रूपगढ़, रायपुरिया, पालेड़ी, कंजरोटा, रिंगनोद आदि ग्रामों में समाजजनों से सम्पर्क कर श्रीआई माताजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। शाम को दीवान साहब कुक्षी में विश्राम करेंगे। जहा पर सुबह शुक्रवार को समाज बंधुओं द्वारा संचालित आईमार्ट का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ साध्वी ऋतंभरा दीदी, संत योगेषजी महाराज भी शामिल होंगे। षनिवार को प्रातः ग्राम कापसी के नवनिर्मित श्रीआई माताजी मंदिर का भी अवलोकन करेंगे।
इस दौरान दीवान साहब की अगवानी में अभा सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मुकेश गेहलोद, जिलाध्यक्ष भरतलाल परमार कंकराज, बदनावर तहसील अध्यक्ष डॉ महेष राठौर, बड़नगर तहसील अध्यक्ष जगदीषचंद्र गेहलोद, मनावर तहसील अध्यक्ष अशोक राठौर, मदनलाल बर्फा, बड़नगर, महेश सिर्वी बंगे्रड, गोपाल सोलंकी रूपगढ़, लक्ष्मण काग ग्राम साला आदि पदाधिकारीगण भी शामिल रहेंगे।
0 Comments