श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल द्वारा वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान | Shei mangu bhai patel rajyapal dvara vaccination main ullekhniy kary karne walo ka samman

श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल द्वारा वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान

श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल द्वारा वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान

श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल द्वारा वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि कोरोना काल में कोरोना वॉरियरए स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं जागरूक नागरिकों ने बढ़चढ़कर अपना हर संभव सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकए पुलिसए नगरीय निकाय के कर्मचारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे मनोयोग से कार्य किया है। इनके अलावा स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं जागरूक नागरिकों ने भी जरूरतमंद लोगों तक भोजन तथा अन्य सामग्री पहुँचाने में अपना योगदान दिया हैए जो सराहनीय है। श्री मंगुभाई पटेल आज यहां मण्प्रण् चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ग्वालियर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। समारोह में चेम्बर द्वारा कराए गए कोरोना टीकाकरण कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वालों का सम्मान किया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में प्रदेश में 24 लाख डोज लगाए गए हैं। इसके लिए सरकारी अमला बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोरोना वॉरियर ने अच्छा कार्य करके अनेकों जिंदगी बचाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति नागरिक भी जागरूक हुए हैं। अब लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं तथा टीकाकरण भी करा रहे हैं। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि मण्प्रण् चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ग्वालियर ने सराहनीय कार्य किया है। इसमें चेम्बर के पदाधिकारियों की जितनी प्रशंसा की जाएए कम है। कार्यक्रम के प्रारंभ में चेम्बर के अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ग्वालियर चेम्बर की स्थापना 1906 में हुई थी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर है। चेम्बर ने इसके चहुँमुखी विकास के लिए कार्य किया है। इसके फलस्वरूप यहां उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि चेम्बर द्वारा कोरोना काल में बड़ी धनराशि दी गई है। साथ ही यह प्रदेश का पहला वैक्सीनेशन सेंटर है। जहाँ 75 हजार टीके लगाए गए हैं। श्री बसंत अग्रवाल ने राज्यपाल का जीवन परिचय दिया। इस अवसर पर शॉल व श्रीफल से राज्यपाल का सम्मान किया गया। संचालन मानसेवी सचिव डॉण् प्रवीण अग्रवाल ने किया। आभार संयुक्त अध्यक्ष श्री प्रशांत गंगवाल ने व्यक्त किया। इनका हुआ सम्मान कार्यक्रम में जिन लोगों का सम्मान किया गयाए उनमें सर्वश्री विनोद बिजपुरियाए रवि अग्रवालए मनोज सरावगीए जगदीश अग्रवालए आशीष जैनए दीपक जैसवानीए अंकुर अग्रवालए किशोर कुमार कुकरेजाए ऋषि गर्गए आशीष अग्रवालए अभिषेक चतुर्वेदीए अजय जैसवानी व घनश्याम नागवानी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post