शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला | Shaskiy nehru snatkottar mahavidhyalay ashoknagar main ayojit jila stariy rojgar mela

शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला 

शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला

अशोकनगर - बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। यह बात शुक्रवार को कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। रोजगार मेला का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन,माल्यार्पण एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय,उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अशोकनगर के तत्वावधान में किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रतिमाह नियमित रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों को रोजगार मेले में बुलाकर दक्षता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह आखरी पढ़ाव नही है बल्कि यह एक शुरूआत है। आने वाले समय में अपने कौशल का विकास करें और अपने अनुभव को बढाये। साथ ही प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि अपने बुलंद हौसलों के साथ सुनहरे भविष्य के सपने को रोजगार मेला के माध्यम से साकार करें। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे किसी भी काम को छोटा न समझें। रोजगार की प्रथम सीढ़ी चढ़कर उज्जवल भविष्य की मंजिल प्राप्त करें। रोजगार मेला में 11 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग रोजगार मेला में प्रदेश की निजी क्षेत्र की 11 प्रतिष्ठित कंपनियों भाग लिया। कंपनियों द्वारा युवाओं के दक्षता अनुसार उनका चयन किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News