सेवानिवृत्ति पर विंविग कामगारों को भावभीनी विदाई दी गई
बोरगांव (चेतन साहू) - आज गुरुवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर रेमंड विंविग डिपार्टमेंट में अरविंद राउत, गौतम पाटिल, हेमराज पखालें, अशोक बारापात्रे, उदय पट्टे की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर विविंग विभाग के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन।
समारोह के मुख्य अतिथि मैनेजर के एन जगदीश ने शाल, श्रीफल से सम्मानित करते हुए उन्हें सफलतापूर्वक अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृति पूर्ण कर लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
विविन मैनेजर के एन जगदीश ने कहा कि हमारे इन कर्मचारियों ने लंबे समय तक अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए सबसे समक्ष सुंदर सेवा आचरण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपने सेवाकाल का उल्लेख करते हुए सहयोग के लिए सभी साथी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन किशोर खरपूरिया एवं आभार आनंद पाठक ने व्यक्त किया।
इस दौरान विंविग मैनेजर ए एन जगदीश, आनंद पाठक, विनय बल्कि, पुरषोत्तम मोहोड सहित विंविग डिपार्टमेंट के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।