रेत माफियाओं को किसी का खोफ़ नहीं दिन के दहाड़े चुरा रहे है बेट टापू से रेत | Ret mafiyao ko kisi ka khof nhi

रेत माफियाओं को किसी का खोप नहीं दिन के दहाड़े चुरा रहे है बेट टापू से रेत 

रेत माफियाओं को किसी का खोप नहीं दिन के दहाड़े चुरा रहे है बेट टापू से रेत

धरमपुरी (गौतम केवट) - लगता है जैसे धरमपुरी में रेत माफियाओं में प्रशासन का कोई ख़ौफ़ नही रहा,बेख़ौफ़  होकर अब दिन के दहाड़े बेट टापू से रेत चोरी कर रहे है और टेक्टरों परिवहन कर चांदी काट रहे,बात करे जिम्मेदार की तो वो जान कर भी अंजान बने हुए है।बता दे गत दिनों देर रात गुलाटी के खेड़ापति मन्दिर वाले मार्ग से रेत का अवैध परिवहन टेक्टरों से बेधड़क किया  जा रहा था रेत के अवैध कारोबार को लेकर मीडिया द्वारा जिम्मेदारों को कई बार फोन कॉल कर सूचना देने का प्रयास किया  लेकिन कई बार कॉल के बाद भी फोन रिसीव नही किया गया।अगर समय रहते जिम्मेदार मौके  पहुँच जाते तो माफियाओं पर एक बड़ी कार्रवाई हो सकती थी?वही मीडिया की सूचना पर जिला खनिज इस्पेक्टर मौके पर पहुँचे ओर निमोला से बालू रेत भरकर ला रहे टेक्टर का पीछा कर जब्त किया,बता दे बेट टापू धार्मिक आस्था का केंद्र है। ओर लगातार हो रहे रेत चोरी को लेकर शिव भक्तों में आक्रोश है।हालांकि जिम्मेदारों ने टापू से रेत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए टापू तक पहुँच वाले मार्ग को जेसीबी मशीन से खुदवाकर गड्ढो में तब्दील कर दिया है।जिससे कोई भी वाहन या टेक्टर नर्मदा किनारे ओर टापू पर नही जा सकते। लेकिन माफियाओं ने गुप्त रास्ते तैयार कर जोरो पर रेत के अवैध परिवहन एक बार फिर शुरू कर दिया,पहले तो रात में रेत की चोरी की जा रही थी, लेकिन अब दिन के दहाड़े नाव से चोरी कर प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post