ओबीसी महासभा जिला उपाध्यक्ष बने रंजीत सिल्हारे | Obc mahasabha jila upadhyaksh bane ranjeet silhare

ओबीसी महासभा जिला उपाध्यक्ष बने रंजीत सिल्हारे

ओबीसी महासभा जिला उपाध्यक्ष बने रंजीत सिल्हारे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - ओबीसी महासभा बालाघाट में गठन की विस्तार करते हुए बालाघाट जिले के जिला ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में  बालाघाट जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिल्हारे को नियुक्त किया गया है जिसमें ओबीसी महासभा के पूरे सदस्य एवं अध्यक्ष मौजूद रहे इनकी उपस्थिति में समिति का गठन हुआ सौरभ लोधी टिंकू ठाकुर सुमित गोयल विजय आसटकर तर्वेश बल्ले शुभम राहुल भूपेश वैभव अक्कू रवि पारदी एवं सभी मित्र मंडली लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post