जिले में अभी तक 774.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज | Hoshangabad main abhi tak 774.7 mm osat varsha darj

जिले में अभी तक 774.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

जिले में अभी तक 774.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

होशंगाबाद - जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 27 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 774.7 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 825.7 मि.मी. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 27 अगस्त तक तहसील होशंगाबाद में 705.0 मि.मी., सिवनीमालवा में 738.0, इटारसी में 666.6, बाबई में 401, सोहागपुर में 868.8, पिपरिया में 924.4, बनखेड़ी में 730.6, डोलरिया में 724.1 एवं पचमढ़ी में 1214.0 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है । जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मि.मी. है। नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में सेठानीघाट का जल स्तर 934.90 फीट, तवा जलाशय का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है जबकि सुबह 8 बजे की स्थिति में जलस्तर 1158.60 फीट, बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है आज सुबह की स्थिति में जलस्तर 420.15 मीटर है तथा बारना जलाशय को अधिकतम जलस्तर 348.55 मीटर है सुबह 8 बजे की स्थिति में जल स्तर 345.51 मीटर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post