एनएसएस के छात्र छात्राओं ने किया सोखपीठ का निर्माण | NSS ke chhatr chhatrao ne kiya sokhpith ka nirman

एनएसएस के छात्र छात्राओं ने किया सोखपीठ का निर्माण

एनएसएस के छात्र छात्राओं ने किया सोखपीठ का निर्माण

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जल ही जीवन है और इसे संजोए रखना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है वर्तमान में जल संकट की समस्या से लगातार समूचा विश्व गुजर रहा है ऐसे में लगातार जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेकों उपाय भी विश्व स्तर पर किए जा रहे हैं भारत में भी लगातार जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार प्रयासरत है साथ ही समाजसेवी संगठनों के साथ साथ शैक्षणिक संस्थान भी लगातार जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेकों उपाय अपना रहे हैं।

सोमवार को नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक मराठे और जिला संगठन डॉ वाय के शर्मा  की प्रेरणा से स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी एवं छात्र इकाई अधिकारी डॉ एसके शण्डे मार्गदर्शन में महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ अजवानी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके तांडेकर के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा सोख्ता गड्ढा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण महाविद्यालय परिसर में किया गया महाविद्यालय के रसायन शास्त्र प्रयोगशाला के पास स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा सोख्ता गड्ढा बनाया गया जहां पर बारिश का पानी इकट्ठा होगा और सीधे जमीन में उतरेगा जिससे जमीन का जल स्तर ऊंचा उठेगा बारिश के इस मौसम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा की गई इस मुहिम की जमकर सराहना भी की गई और इससे औरों को भी सीख लेने की बात भी सामने आए जहां पर स्वयंसेवक सेविका है ना सिर्फ महाविद्यालय परिसर के आसपास बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी हैंडपंप और अन्य जल स्त्रोत के आसपास सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर वाटर लेवल को ऊंचा उठाने का प्रयास लगातार करते आए हैं महाविद्यालय में सोख्ता गड्ढा निर्माण के दौरान 2 दर्जन से अधिक स्वयंसेवक एवं सेविकांए उपस्थित रहे।

एनएसएस के छात्र छात्राओं ने किया सोखपीठ का निर्माण

Post a Comment

Previous Post Next Post