जागीरदार की नगरी में धर्म जागरण मंच के द्वारा कावड़ यात्रा सम्पन्न
खलघाट नर्मदा जी तट से अन्य स्थानों होते हुए जागीरदार की नगरी बेंट सस्थान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव को जलाभिषेक व पूजा अचर्ना की।
धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्म जागरण मंच द्वारा सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा खलघाट से धरमपुरी तक निकाली। यात्रा को सफल बनाने के लिए धर्म जागरण मंच के सदस्यों द्वारा तैयारियां की गई थी। कावड़ यात्रा खलघाट माँ नर्मदा तट से जल भरकर पूजा अर्चना बाद खलघाट,साला,पीपल्दागढ़ी, निमोला,गुलाटी होते हुए धरमपुरी के प्रमुख मार्गों से होते कावड़ियों का जत्था बेट संस्थान टापू पर स्थित श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर पहुचकर जागीरदार श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की। बता दे धर्म जागरण मंच द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा का लगातार यह 5 वा वर्ष है। रास्ते भर कावड़ियों का स्वागत किया गया। धर्म जागरण मंच ने कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले कावड़ियों से कोरोना गाइडलाइंस के निर्देशों का पालन करने,मास्क लगाने के साथ ही दो गंज दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने की अपील की थी जिसका श्रद्धालुओं ने पालन किया। कावड़ यात्रा का समापन के बाद भोजन प्रसादी व्यवस्था की गई थी ।