नवदिवसीय नवकार महामंत्र की आराधना सम्पन्न, सभी आराधकों ने किये पारणे | Navdivasiy navkar mahamantr ki aradhna sampann

नवदिवसीय नवकार महामंत्र की आराधना सम्पन्न, सभी आराधकों ने किये पारणे

नवदिवसीय नवकार महामंत्र की आराधना सम्पन्न, सभी आराधकों ने किये पारणे

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - नवकार आराधना के पारणे के अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि नवदिवसीय नमस्कार महामंत्र की आराधना सभी आराधकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूर्ण की है । यह आराधना सभी आराधकों के जीवन में खुशहाली लाये । आराधना जीवन में फलीभूत हो अनेक पुण्य की प्राप्ति हो ऐसी प्रभु से कामना करते है । नवकार महामंत्र के इस पट के सामने लाखों की संख्या में नवकार जाप हुए है । जिस प्रकार मोबाईल डिस्चार्ज हो जाता है और हम मोबाईल को विद्युत के माध्यम से चार्ज किया जाता है उसी प्रकार हमारी आत्मा को हम नवकार महामंत्र से चार्ज करते है । नवदिवसीय नवकार आराधना के सभी आराधकों के पारणे का लाभ राजगढ़ निवासी श्री मनीष प्रकाशचंदजी चाईस परिवार ने लिया है । लाभार्थी परिवार एवं सभी आराधकों की बहुत-बहुत अनुमोदना । नवकार की आराधना सभी के जीवन में सफलता प्रदान करें यही हमारी ओर से शुभकामनायें ।

नवदिवसीय नवकार महामंत्र की आराधना सम्पन्न, सभी आराधकों ने किये पारणे

नवकार आराधना के पारणे के लाभार्थी मनीषकुमार प्रकाशचंदजी चाईस परिवार का बहुमान राजगढ़ श्रीसंघ की और से पुखराजजी मेहता परिवार द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post