मनरेगा अंतर्गत सम्पादित कार्यो का निरीक्षण | Manrega antargat sampadit karyo ka nirikshan

मनरेगा अंतर्गत सम्पादित कार्यो का निरीक्षण

मनरेगा अंतर्गत सम्पादित कार्यो का निरीक्षण

धार - जिले में मनरेगा अन्तर्गत संपादित कराये जा रहे कार्यो के निरीक्षण हेतु भारत सरकार के केन्द्रीय दल द्वारा 2 दिवसीय प्रवास के दौरान निरीक्षण किया गया। दल प्रमुख  गया प्रसाद डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पीएमएव्हाय) एवं शैलेष कुमार डिप्टी सेकेट्री (पीएमएव्हाय) द्वारा जनपद पंचायत कुक्षी की ग्राम पंचायत कापसी में निर्मित एवं निर्माणाधीन 4 परकोलेशन तालाब, 1 सुदुर सड़क, सीमेन्ट क्रांकीट रोड़, चैक डेम एवं वृक्षारोपण कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया तथा निर्माणाधीन वृक्षारोपण कार्य में नियोजित श्रमिकों से समय पर मजदूरी भुगतान एवं प्रचलित मजदूरी के संबंध में चर्चा की गई। 

मनरेगा अंतर्गत सम्पादित कार्यो का निरीक्षण

      इसके पश्चात वे जनपद पंचायत मनावर की ग्राम पंचायत सिंघाना में निर्मित गौशाला, चारागाह विकास, बाउण्ड्रीवाल एवं चबुतरा निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कार्य कर रही महिलाओं से चर्चा कर ‘‘मनरेगा में मजदूरी भुगतान की राशि प्राप्त होने की सूचना किस प्रकार प्राप्त होती है’’ के संबंध में उपस्थित महिलाओं से जानकारी चाही गई। जिसमें महिलाओं  द्वारा बताया गया कि मजदूरी की राशि बैंक खाते में जमा होने की सूचना ग्राम रोजगार सहायक द्वारा दी जाती है। इस पर दल द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।  इसके उपरान्त जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत बलेड़ी में सुदुर सड़क, स्कूल बाउण्ड्रीवाल, निस्तार तालाब, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, बोल्डरवाल एवं चैक डेम निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। 

          जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत सुलीबर्डी में मनरेगा से निर्मित फांॅसिल्स पार्क का निरीक्षण किया गया । जिसमें ‘‘मनरेगा का टूरिज्म’’ से अभिसरण कर कराये गये कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। फांॅसिल्स पार्क में मनरेगा एवं टूरिज्म के अभिसरण से आगे किस प्रकार  अन्य गतिविधि को ली जाकर कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है, इस संबंध में चर्चा की गई तथा सुझाव दिये गये।  इसके उपरान्त ग्राम पंचायत देलमी स्थित निर्मिति केन्द्र में धरा प्रोड्यूसर ग्रूप द्वारा चलाये जा रहे ब्लाक बुटिक प्रिन्ट प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रतिभागियों से शैक्षणिक योग्यता एवं प्राप्त प्रशिक्षण व किये गये कार्य से होने वाली आय के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस कार्य की दल के द्वारा प्रशंसा की गई। तत्पश्चात् निर्मिति केन्द्र परिसर में मनरेगा, आजीविका, उद्यानिकी के अभिसरण से निर्मित नर्सरी निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें मनरेगा को आजीविका से किस प्रकार जोड़ा जा सकता है, इस पर दल द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। 

        केन्द्रीय दल द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में रिकार्ड संधारण ठीक पाया गया तथा मनरेगा अन्तर्गत निर्मित कार्यो की गुणवत्ता एवं उपयोगिता पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सराहना की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News