जयस के जिला अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा ने गौ सेवा के लिए उठाए कदम
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी के क्षेत्र धामनोद दूधी बाईपास पर शुक्रवार दिनांक 13.08.2021 सुबह 11:00 बजे एक पिकअप खड़ी मिली जिसमें गौ माता लेकर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहे थे जिसकी संख्या 5 थी । जब वहां खड़े व्यक्तियों से पूछताछ की तो पिकअप वाहन का कंडक्टर वही खड़ा मिला उसको पूछने पर पता चला कि ड्राइवर गाड़ी छोड़कर चाबी लेकर कहीं चला गया है । पिकअप नंबर एम एच 18 बी जी 5972 पिकअप नंबर राजस्थान की ओर से महाराष्ट्र कत्लखाने में ले जा रहा था । जयस के जिला अध्यक्ष ने कंडक्टर से पूछताछ की तब यह पता चला कि ड्राइवर गाड़ी छोड़ कहीं चला गया है, चाबी लेकर तभी पुलिस प्रशासन को सूचना दी और पुलिस प्रशासन के सुपरात गाड़ी एवं गौ माताएं सुब्रत की गई वहां पर जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा, जयस राज ठाकुर, जीवन , कमल खटीक, जयेश कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे है ।