गीत गुनगुना कर रफी साहब को दी श्रद्धांजलि | Geet gunguna kr rafi sahab ko di shraddhanjali

गीत गुनगुना कर रफी साहब को दी श्रद्धांजलि

यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के गायक कलाकारों ने पुण्यतिथि पर रफी साहब को किया याद

गीत गुनगुना कर रफी साहब को दी श्रद्धांजलि

मनावर (पवन प्रजापत) - अमर गायक मोहम्मद रफी की 41 वीं पुण्यतिथि पर यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के गायक कलाकारों द्वारा विंध्यवासिनी टाउनशिप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उनके सदाबहार नगमे पेश कर उन्हें स्वरांजलि अर्पित की गई । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास ने पार्श्व गायन में मोहम्मद रफी का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है ।उनकी विलक्षण एवं अद्वितीय  गायन शैली के कारण उन्हें वॉइस ऑफ गॉड और शहंशाह ए तरन्नुम जैसे टाइटल से नवाजा गया । रफी साहब के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं जो मानते हैं कि रफी अपनी आवाज के माध्यम से हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।।

कार्यक्रम में यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के गायक कलाकारों गणेश शिंदे ,राजा पाठक, सुखदेव राठौर ,हेमराज पिपलाद ,अनिल शर्मा ,मनीष सेन और नन्ही बालिका बेबी शुभी पाठक ने रफी साहब के एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सतीश सोलंकी और आभार राजा पाठक ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News