कांग्रेस के युवा नेता सुनील काँकर ने मनाया निराश्रित भवन में जन्मदिवस
भिंड (मधुर कटारे) - अपनो के बीच एक अलग हर तरीके मुस्करहाट रखने वाले और अपनी राह से चलने वाले जिले के कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सुनील कांकर ने अपना जन्म दिवस भिंड निराश्रित भवन में पहुंचकर बड़े बुजुर्ग सदस्य जन अपनो के बीच मनाया। । साथ ही बृद्ध जनो का आर्शिवाद प्राप्त किया । ओर निराश्रित भवन में मौजूद बृद्ध जानो को फल और मिठाई वितरित की और बृद्ध जानो ने सुनील काँकर को दीर्घ आयु का आशीर्वाद दिया इस मौके पर इस मौके पर सभी मित्र जानो ने फूल माला पहनाकर जन्म दिन धूम धाम से मनाया।
इस मौके पर बड़े भाई पत्रकार अनिल चौधरी जी पत्रकार दिलीप सोनी प्रदेश सचिन कांग्रेस आईटी सेल राधवेंद्र काँकर पत्रकार राहुल शर्मा निकेश शर्मा संदीप काँकर दीपू बोहरे आकाश पारासर उपेन्द्र तिवारी ब्रजेश पहलवान छोटे जारी सुमित झा शिवा पुरोहित मयंक बरुआ आदि लोग उपस्थित रहे।।