बालू रेत के अवैध उत्खनन के दौरान खदान धसने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह ब्लाक मे धड़ल्ले से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है,लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है।
मंगलवार को बड़वाह ब्लाक के रावेरखेड़ी में अवैध बालू रेत का उत्खनन करने के दौरान खदान धसने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल मज़दूर को बेड़िया के सरकारी अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अवैध बालू रेत का उत्खनन करने के दौरान खदान धसने से 25 वर्षीय मजदूर धर्मेन्द्र पिता बोन्दर दब गया था। मजदूर का एक पैर फैक्चर हो गया है।
उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर रावेर खेड़ी में बालू रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इसके साथ ही नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा नदी किनारे भी धड़ल्ले से दिन दहाड़े अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है।
वही जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने अवैध उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। लेकिन बावजूद इसके अवैध उत्खनन जोरो पर है।