आदिवासी विधायक दल ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर आदिवासी दिवस पर विधानसभा सत्र बढ़ाने और अवकाश की मांग की | Adivasi vidhayak dal ne rajyapal se mulaqat kr adivasi divas pr vidhansabha satr badhane

आदिवासी विधायक दल ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर आदिवासी दिवस पर विधानसभा सत्र बढ़ाने और अवकाश की मांग की

आदिवासी विधायक दल ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर आदिवासी दिवस पर विधानसभा सत्र बढ़ाने और अवकाश की मांग की

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व मे आज रविवार को आदिवासी विधायकों का दल महामहिम राज्यपाल मंगूभाई छगन भाई से उनके निवास पर मुलाक़ात की | उक्त जानकारी देते हुवे अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने बताया की विधायकों के दल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाक़ात की और प्रदेश सरकार द्वारा 09 अगस्त सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश घोषित नहीं करने एवं 9 अगस्त को विधानसभा सत्र को आगे नहीं बढ़ाया जाने के संबंध में महामहिम को अवगत कराया। विधायकों के दल ने राज्यपाल से अनुरोध कर मांग रखी की आदिवासी दिवस पर मौजूदा विधानसभा सत्र बढ़ाया जाए और प्रदेश मे अवकाश घोषित किया जाए | 

आदिवासी विधायक दल ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर आदिवासी दिवस पर विधानसभा सत्र बढ़ाने और अवकाश की मांग की

इस अवसर पर  हीरालाल अलावा मनावर विधायक, मुकेश पटेल अलीराजपुर विधायक, पांचीलाल मेड़ा धर्मपुरी विधायक, कांतिलाल भूरिया झाबुआ विधायक, रामलाल मालवीय घटिया विधायक, सज्जन सिंह वर्मा विधायक, मनोज चावला आलोट विधायक, विजयलक्ष्मी साधो महेश्वर विधायक, एनके प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आदि मौजूद थे|

Post a Comment

0 Comments