आग में झुलसी युवती की इंदौर में उपचार के दौरान मौत
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह ब्लाक के समीपस्थ ग्राम सिरलाय निवासी 22 वर्षीय सलोनी पिता रमेश को मंगलवार को जली अवस्था में बड़वाह शासकीय अस्पताल से इंदौर रेफर किया था|जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई|इंदौर एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में लडकी के शव को ग्रह ग्राम सिरलाय लाया गया|जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घर पर फालतू कपड़े जलाने के दौरान सलोनी आग में झुलस गई थी|उसे परिजन गम्भीर अवस्था में बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए थे|डॉक्टरों के अनुसार युवती 50 प्रतिशत तक जली हुई थी|उसे तुरंत ही प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया था|
Tags
khargon