आग में झुलसी युवती की इंदौर में उपचार के दौरान मौत | Aag main jhulsi yuvti ki indore main upchar ke douran mout

आग में झुलसी युवती की इंदौर में उपचार के दौरान मौत

आग में झुलसी युवती की इंदौर में उपचार के दौरान मौत

बडवाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह ब्लाक के समीपस्थ ग्राम सिरलाय निवासी 22 वर्षीय सलोनी पिता रमेश को मंगलवार को जली अवस्था में बड़वाह शासकीय अस्पताल से इंदौर रेफर किया था|जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई|इंदौर एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में लडकी के शव को ग्रह ग्राम सिरलाय लाया गया|जानकारी के अनुसार  मंगलवार सुबह घर पर फालतू कपड़े जलाने के दौरान सलोनी आग में झुलस गई थी|उसे परिजन गम्भीर अवस्था में बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए थे|डॉक्टरों के अनुसार युवती 50 प्रतिशत तक जली हुई थी|उसे तुरंत ही प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया था|

आग में झुलसी युवती की इंदौर में उपचार के दौरान मौत

Post a Comment

Previous Post Next Post