ब्रेकिंग: 20 वर्षीय युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | 20 varshiya yuvak ne apne ghar pr fansi lagakar atmhatya kr li

20 वर्षीय युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

20 वर्षीय युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ग्राम नाया निवासी 20 वर्षीय मिलन पिता राजेश ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर फांसी लगा ली|परिजन उसे बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए|जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया|घटना के समय मृतक मिलन के पिता मजदूरी करने के लिए गए थे|घर के कमरे में मिलन ने फांसी लगा ली|जैसे ही मृतक की माता और छोटे भाई ने कमरे में देखा तो मिलन फांसी के फंदे पर लटका हुआ था|तुरंत ही उसे बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए|चिकित्सको ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया|मृतक के पिता राजेश अपने बेटे के शव को लिपट कर रो रहे थे|गुरुवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post