20 वर्षीय युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ग्राम नाया निवासी 20 वर्षीय मिलन पिता राजेश ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर फांसी लगा ली|परिजन उसे बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए|जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया|घटना के समय मृतक मिलन के पिता मजदूरी करने के लिए गए थे|घर के कमरे में मिलन ने फांसी लगा ली|जैसे ही मृतक की माता और छोटे भाई ने कमरे में देखा तो मिलन फांसी के फंदे पर लटका हुआ था|तुरंत ही उसे बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए|चिकित्सको ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया|मृतक के पिता राजेश अपने बेटे के शव को लिपट कर रो रहे थे|गुरुवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा|