नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर को होगी आयोजित
बुरहानपुर - जिले में 11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें मुकदमापूर्व एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। नेशनल लोक अदालत में विभाग से संबंधित शमनीय प्रकरणों को भी रखा जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, मोटर दुर्घटना से उद्भूत क्षतिपूर्ति हेतु दावा, चैक अनादरण के प्रकरण, भरण-पोषण/वैवाहिक विवाद प्रकरण, भू-अर्जन संबंधी प्रकरण, रिट मैटर्स, सिविल प्रकरण इत्यादि काननून समझौता योग्य प्रकरण जो पूर्व से उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है को समझौता के माध्यम से निराकरण किये जाने हेतु रखा जायेगा।
Tags
burhanpur