पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न | Pashu chikitsa vibhag ki samiksha bethak sampann

पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भिण्ड - कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं श्री सिकरवार के अलावा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किया गया है उनका समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधाम एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत गोहद एवं लहार के क्षेत्र चिकित्सा अधिकारियों की प्रगति ठीक नहीं होने पर सात दिवस में प्रगति में सुधार लाने हेतु नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही मेहगांव एवं अटेर के क्षेत्र चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा पत्र भी दिया जाए। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं श्री सिकरवार द्वारा जिले में टेग की कमी होने से छोटे जानवरों को टेगिंग करने में कठिनाई आ रही है, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि टेग प्राप्त करने के लिए मेरे माध्यम से पत्र लिखवाया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post