जमीनी विवाद में भाई ने की अपने ही सग्गे भाई की हत्या आरोपी गिरफ्तार | Zamini vivad main bhai ne ki apne hi sagge bhai ki hatya

जमीनी विवाद में भाई ने की अपने ही सग्गे भाई की हत्या आरोपी गिरफ्तार

जमीनी विवाद में भाई ने की अपने ही सग्गे भाई की हत्या आरोपी गिरफ्तार

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वी के बाद विभागीय अधिकारी अमरवाड़ा डॉक्टर श्री संतोष डेहरिया थाना प्रभारी बटकाखापा रमजु उईके को तत्काल अनुसंधान कर आरोपी भाई गुलाब यादव की पतासाजी करने की वजह की सत्यता का खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए बटकाखापाथाना क्षेत्र की हत्या की घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी गुलाब यादव से पूछताछ करने पर एवं परिस्थिति जनता वासियों एवं अनुसंधान के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक फूलचंद व आरोपी गुलाब दोनों भाई अपनी 5 एकड़ जमीन पर एक साथ खेती कर जीवन यापन करते थे आरोपी गुलाब यादव अक्सर अपने रिश्तेदार के गांव झाउटोला खेती में सहयोग करने जाया करता था जिससे मृतक फूलचंद नाराज रहता था घटना के दिन 2 जुलाई को भी गुलाब यादव अपने खेत से बैल लेकर रिश्तेदार के गांव जा रहा था तभी मृतक का भाई आवेश में आकर आपसी में विवाद करने लगा इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के समय फूलचंद ने पत्थर मारने के लिए हुआ एवं  गाली गलौज करने लगा विवाद बढ़ने लगा तभी आरोपी गुलाब ने आवेश व गुस्से में आकर भाई फूलचंद को कुल्हाड़ी से सर मै प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

जमीनी विवाद में भाई ने की अपने ही सग्गे भाई की हत्या आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी रक्तरंजित के कपड़े बरामद हुए

इनका रही महत्वपूर्ण भूमिका

बटकाखापा थाना प्रभारी रमजु उइके,एएसआई भीम बॉक्सर, अमित मंगलेश्वर,वाहन चालक राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News