जिले में जनता के द्वारा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के प्रति आक्रोश है जनता | Jile main janta ke dvara purv sansad kankar munjare ke prati akrosh hai janta

जिले में जनता के द्वारा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के प्रति आक्रोश है जनता

जिले में जनता के द्वारा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के प्रति आक्रोश है जनता

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले में जनता के द्वारा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के प्रति आक्रोश देखने को मिला जिसके लिए जिले भर से सभी गांव परसवाड़ा विधानसभा कटंगी विधानसभा खैरलांजी विधानसभा अन्य तहसील के ट्रैक्टर वाले एवं मजदूर संघ के लोग पूर्व सांसद श्री कंकर मुंजारे के घर पहुंचे और बार-बार कंकर मुंजारे द्वारा रेत खदान में हस्तक्षेप को लेकर अपनी समस्या बताई लेकिन कंकर मुंजारे द्वारा उन्हें धमका कर भगा दिया गया इसके बाद आक्रोशित ग्राम वासियों द्वारा एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट में श्री कंकर मुंजारे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा पूरे जिले में मजदूर वर्ग को इस कोरोना काल में रोजी रोटी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है लेकिन कुछ सफेदपोश राजनीतिक लोगों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है इससे ग्राम वासी तंग आकर प्रशासन की मदद मांगी है  अब देखना है प्रशासन इन सफेदपोश नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। ग्रामीणों द्वारा यह कहा गया कि श्री मुंजारे जी का स्वार्थ सिद्ध ना हो पाने के कारण या अपनी राजनीति चमकाने के लिए हमें परेशान किया जा रहा है जिससे सारा मजदूर वर्ग अक्रोशित है ग्रामीणों द्वारा श्री बंजारे जी के ऊपर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शासन द्वारा 3 साल के लिए पूरे जिले के रेत घाट का ठेका दिया गया है जिसमें से श्री मुंजारे जी का शायद स्वार्थ सिद्ध ना हो पाना जुड़ा हुआ है ।

जिले में जनता के द्वारा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के प्रति आक्रोश है जनता


Post a Comment

Previous Post Next Post