वृक्षारोपण जीवन का सबसे पुनीत कार्य - मंत्री श्री कावरे | Vriksha ropan jivan ka sabse punit karya

वृक्षारोपण जीवन का सबसे पुनीत कार्य - मंत्री श्री कावरे

वृक्षारोपण जीवन का सबसे पुनीत कार्य - मंत्री श्री कावरे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर ’’नानो’’ कावरे ने जिला सब्जी एवं फल विक्रेता संघ बालाघाट के तत्वावधान में आयोजित वृहद वक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा भी करनी चाहिए। वृक्षारोपण सबसे पुनीत कार्य है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, विधायक बालाघाट श्री गौरीशंकर बिसेन, समाजसेवी श्री किरण भाई त्रिवेदी, जिला सब्जी फल विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष श्री राकेश सेवईवार, महिला नेत्री श्रीमती सुनीता राकेश सेवईवार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

वृक्षारोपण जीवन का सबसे पुनीत कार्य - मंत्री श्री कावरे

Post a Comment

0 Comments