वीर चंद्रशेखर आज़ाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई | Veer chandrashekhar azad va baal gangadhar tilak ki jayanti manai

वीर चंद्रशेखर आज़ाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई

वीर चंद्रशेखर आज़ाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई

राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - हिन्दू जागरण मंच राजगढ़ द्वारा नया बस स्टैंड गांधी प्रतिमा के सामने अमर शहीद  चंद्रशेखर आजाद एवं  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर पूजन कर माल्यापर्ण किया गया । आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद एक वीर क्रांतिकारी थे। और जो आज भी युवाओं के आदर्श है।

इस अवसर पर कीर्ति भंडारी,गोपाल सोनी,अंतिम ठाकुर,पंकज जैन,जितेंद्र बागड़िया,नितिन पांडे,अजय चौहान,रोहित गोयल, सुजीत ठाकुर,दीपक पटेल,अमित भंडारी,मांगीलाल डामर,वरहद पांडे सहित अनेक लोग माल्यार्पण आयोजन में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post