स्वच्छाग्राही एवं संकुल सहजकर्ता को नियमित कार्य व निश्चित मानदेय प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा | Swachchgrahi evam sankul sahajkarta ko niymit kary va nishchit mandey

स्वच्छाग्राही एवं संकुल सहजकर्ता को नियमित कार्य व निश्चित मानदेय प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा

स्वच्छाग्राही एवं संकुल सहजकर्ता को नियमित कार्य व निश्चित मानदेय प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा

तिरला (बगदीराम चौहान) - स्वच्छख भारत मिशन अन्तर्गत (SBM)मेें कार्यरत स्वच्छाग्राही, प्रेरक और संकुल सहजकर्ता विगत 02 अक्टूबर 2016 (राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की जयंती से) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर हमारे देश को खुले में शौच मुक्त - शौचालय युक्त तथा ODF + पर हभ पंचायत स्तर पर आज दि. तक कार्यरत है। आपके आव्हान पर हमने दिन-रात मेहनत करके ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया हैं।वर्तमान में कोविड -19 जैसी घातक वैश्विक महामारी से बचाव हेतु नि: स्वार्थ भाव से व बिना मानदेय के प्रत्येक पंचायत में जागरूकता पंचायत टीम के साथ घर - घर स्वास्थ्य सर्वे एवं जन जागरण  अभियान में पूर्ण रूप से सहभागी रहे हैं।

स्वच्छाग्राही एवं संकुल सहजकर्ता को नियमित कार्य व निश्चित मानदेय प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा

         हमारी मांग इस तरह है स्वच्छाग्राहीयों को नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय दिया जाये।जल शक्ति विभाग में संविलियन किया जाये। रोजगार गारंटी योजना में मेट के रूप में कार्य दिया जाए व मानदेय दिया जाये एवं मोबिलाईजर मेें स्वच्छाग्राही को ही लिया जाए आदि अनेक मांगो का लेकर जनपद पंचायत तिरला मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

      इस अवसर पर अध्यक्ष  पप्पू भाबर, सचिव विक्रम भाबर , रमेश मोहरे जिला अध्यक्ष, मुकेश वास्केल, पिंकी, रीना, भुरी पटेल, दिलीप मोहरे, अरूण गौसर आदि मौजूद रहे। यह जानकारी स्वच्छाग्राही पूजा कटारे ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post