श्याम दास महाराज नर्सिंग देवला वाले सच्चे संत का दुखद निधन
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - एक सच्चे संत का अंत आपको बता दें कि श्याम दास जी महाराज का आज सोमवार के दिन दिनांक 12/ 07 /2021 का दुखद निधन हो गया श्याम दास जी महाराज बचपन से ही विश्व प्रसिद्ध सरदारपुर तहसील के नरसी देवला में स्थित नरसी मंदिर में नरसी भगवान की सेवा में तन मन धन से मुझे मुख्य पुजारी के रूप में लगे हुए थे उन्होंने पूरी उम्र भगवान की सेवा में लगा दी ऐसे संत को हम भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं और सच्चे संत को नमन करते हैं। और आज से कुछ महीने पहले नरसिंह जयंती पर हमने उनसे बात की थी देखें।
Tags
dhar-nimad