शिक्षक पात्रता भर्ती में चयनित शिक्षकों की शीघ्र की जाय नियुक्तियां - संदीप रघुवंशी | Shikshak patrata bharti main chaynit shikshako ki shighr ki jay niyuktiya

शिक्षक पात्रता भर्ती में चयनित शिक्षकों की शीघ्र की जाय नियुक्तियां - संदीप रघुवंशी

शिक्षक पात्रता भर्ती में चयनित शिक्षकों की शीघ्र की जाय नियुक्तियां - संदीप रघुवंशी

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 2 वर्ष पूर्व संविदा वर्ग 1 वर्ग 2 में शिक्षकों की भर्ती हेतु पात्रता परीक्षाएं आयोजित की गई थी जिसमें संपूर्ण प्रदेश के छात्रों द्वारा शिक्षक भर्ती वर्ग एक वर्ग दो में परीक्षा दी गई थी जिसकी  प्रक्रिया में कोराना के कारण प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है  मेरिट सूची के आधार पर चयनित शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति हो भर्तियां हो इस हेतु भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह रघुवंशी जी राजेश सिंह बैंस जी राजेश भोयर आदि नेताओं ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिलते हुए ज्ञापन दिया कि शीघ्र मध्य प्रदेश  शिक्षक भर्ती वर्ग एक एवं दो में चयनित परीक्षार्थियों कि शीघ्र से शीघ्र नियुक्तियां  कि जाकर उन्हें नियुक्तियां पत्र प्रदान किए जाएं विगत 2 वर्षों से यह  प्रक्रिया चल रही है  इन सब बातों पर माननीय शिक्षा मंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए आग्रह  किया।

शिक्षक पात्रता भर्ती में चयनित शिक्षकों की शीघ्र की जाय नियुक्तियां - संदीप रघुवंशी

नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जयश्री कियावत जी आयुक्त शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश से भी मिलकर  शिक्षकों एवं परीक्षार्थियों के विषय में चर्चा करते हुए वर्ग एक और वर्ग दो  शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया मैं हो रही देरी के संबंध में चर्चा करते हुए निवेदन किया की शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर चयनित शिक्षाको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post