सट्टे का धंधा जोरो पर
धार - धार जिले के खलघाट में सट्टा बाजार जोरो पर चल रहा है । जहाँ धार शहर में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर सट्टे बाजार पर शिकंजा कसा जा रहा है वही पुलिस की नजरों से छुपकर नगर की पान दुकान एवं शराब दुकान के आस - पास के क्षेत्र में यह सट्टा बाजार जोरो पर चल रहा है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र वासियो की पुलिस प्रशासन से अपील जताई गई है कि इस सट्टे बाजार पर पुलिस अपना शिकंजा कसे एवं पुलिस द्वारा कड़ाई से इस प्रकार की गतिविधियों पर अपना शिकंजा कसा जाए।