सरदारपुर तहसील में किसान फिर परेशान अब बारिश नहीं दे रही साथ
किसानों द्वारा पूजा अर्चना कर मनाया जा रहा है पानी को
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - किसान को हर वक्त परेशानी का सामना हमेशा से करते आना पड़ा है जब तक उसकी फसल पक्क कर घर ना आ जाए तब तक किसान परेशान और किसान के मन मैं फसल की चिंता बनी रहती है आपको बता दें कि समस्त सरदारपुर तहसील में एक दो बारिश होने के बाद किसानों द्वारा अपनी फसल बो दी गई है फसल के बीच खेत में ही पड़े हैं क्योंकि बारिश उसके बाद अभी तक हुई नहीं है । इसी कड़ी में किसान माही माता और देव इन्द्र को मनाने के लिए सरदारपुर तहसील ग्राम पंचायत सोनगढ़ से ग्राम जन ग्राम अहमद मैं जाकर माही माता की और देव इन्द्र की पूजा अर्चना की और जल्द से जल्द पानी बरसाने की ईश्वर से विनती की। गांव से किशन जी पटेल कमल धनेरिया जगदीश कुमावत गजानन नागोरा दीपक राठौड़ और बच्चे और बुजुर्ग के साथ समस्त ग्राम जन डोल के साथ पानी को लेने हेतु गए।
Tags
dhar-nimad