पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर चलाया हस्ताक्षर अभियान | Petrol diesel ki mulyavraddhi ko lekar yuvak congress ne petrol pump pr chalaya hastakshar abhiyan

पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा,विक्रांत भूरिया के निर्देशानुसार युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अलीराजपुर शहर के पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया | इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ युवाओं ने जमकर नारेबाजी कर  केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नितियों से आमजनों को अवगत कराया | अभियान के दौरान बड़ी संख्या मे वाहन चालकों ने आगे चलकर हस्ताक्षर कर सरकार की नीतियों का विरोध दर्ज कराया| इस अवसर पर अलीराजपुर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने कहा की केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से वाहन चालकों को भार पड़ रहा है, वाहन मालिक बढ़ती हुई महंगाई से परेशान हो रहे है | सरकार ने पेट्रोल -डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर इसका बोझ आमजनता पर डाल दिया है | 

पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

आमजनों से लेकर देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तक पेट्रोल-डीजल पर निर्भर है, लेकिन इन दिनों जिस तरह से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। उससे लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है| मंडलोई ने कहा की आमजन बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है, बढ़ती कीमतों के विरोध में आज हमने हस्ताक्षर अभियान चलाया है । हस्ताक्षर अभियान के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव जहिर मुगल, युवा नेता दिलीप पटेल,पुष्पराज पटेल,  पूर्व युवा कांग्रेस सचिव सोनू वर्मा, जितेंद्र देवड़ा,सुमित गुप्ता, सलमान मकरानी, पिंटू सेन, प्रदीप सोनी, गोपु सेन, आकाश डावर, संजय चोकिया, मोहन चोकिय, अर्पित डावर  अंतिम कनेश, अक्षय गहलोत, रितेश भाई, भरत मंडलोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|  

Post a Comment

Previous Post Next Post