नंन्दी की आत्म शांति एवं इन्द्रदेव के लिए अखण्ड रामायण, हवन, वृक्षारोपण एवं भंडारे का आयोजन
केसूर (अनिल परमार) - पूरे गांव के सहयोग से श्री राम चरित्र मानस रामायण का अखंड पाठ किया गया ।हवन पूजन पं उमाशंकर मेहता ने सम्पन्न कराया ,ग्राम के सभी देवी देवताओं की पूजा की गई और इस उपलक्ष में सारे गांव की सहमति से गिर प्रजाति का सांड भी पूजा पाठ के साथ छोड़ा गाया। पूर्व में सांड का देहांत लाकडाऊन की अवधि में होगया था उसका अंतिम संस्कार भी विधि विधान के साथ किया गया था।
उस की आत्म शांति के लिए एवं इन्द्रदेव को मनाने के उपलक्ष्य में गांव वालों ने भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें पड़ोस के गांव के गण मान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही ।राधेश्याम पटेल, लीलाधर पटेल ,नीलेश पटेल, हरि सिंह पटेल ,प्यारे लाल चौधरी ,सदाशिव चौधरी ,सुरेश पटेल, सुनील पटेल, दिनेश पटेल ,सीताराम चौधरी ,किशोर चौधरी, संपूर्ण गांव के नागरिको का सहयोग रहा। अतिथि गण पतंजलि योग समिति जिला धार के प्रभारी रामभरोसे वर्मा, सुभाष जाट सादलपुर, अविनाश शर्मा कलमेर एवं पटेल एवं चौधरी परिवार ने दिवंगत सांड की याद में भरपूर आक्सीजन देने वाले पीपल के पौधे का रोपण किया गया।