मोदीजी कहते है आपदा मे अवसर ढूंढो, मगर यहां तो आस्था मे अवसर हो गया भ्रष्टाचार का-पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह | Modiji kahte hai apda main avsar dhundo

मोदीजी कहते है आपदा मे अवसर ढूंढो, मगर यहां तो आस्था मे अवसर हो गया भ्रष्टाचार का-पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

श्री सिंह ने कोरोना काल मे हुवे मृतको को श्रद्धांजलि दी

मोदीजी कहते है आपदा मे अवसर ढूंढो, मगर यहां तो आस्था मे अवसर हो गया भ्रष्टाचार का-पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार दोपहर को अलीराजपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित समाधी स्थल पर कोरोना काल मे हुवे मृतको को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद मे श्री सिंह ने बस स्टेण्ड स्थित डाक बंगले पर पत्रकार वार्ता मे राम मंदिर जमीन ओर चंदे को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुवे कहा की प्रधानमंत्री मोदीजी कहते है आपदा मे अवसर ढूंढो, मगर यहां तो आस्था मे अवसर हो गया भ्रष्टाचार का। लोगो के पेसो का जमकर दुरूपयोग हुआ है, भ्रष्टाचार की सारी हदे पार हो गई है, पहले चंदा उगाही की फिर बाद मे मंदिर निर्माण भूमि मे करोड़ो की फेराफेरी की गईं। इस पुरे मामले मे मोदीजी मौन है क्यौकि उनका सरंक्षण है। ऐसे चंदाखौर और आस्था के साथ भ्रष्टाचार करने वाले लोगो से आमजनो को बचना चाहिए। कष्मीर के मुददे पर श्री सिंह ने भाजपा नेताओ पर जमकर निषाना साधते हुए कहा कि हम अगर षांति की बाते भी करे तो तालीबानी करार दिए जाते है और वह देषभक्त हो जाते है। 

मोदीजी कहते है आपदा मे अवसर ढूंढो, मगर यहां तो आस्था मे अवसर हो गया भ्रष्टाचार का-पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

*विधायक स्व. भुरिया जांबाज नेत्री थी* 

आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने जिले मे कोरोना काल मे हुए मृतको को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोरोना के काल मे कई लोग मर गए, जिनका उन्हें बेहद अफ़सोस है | श्री सिंह ने जोबट की विधायक स्व.कलावती भूरिया को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा मुझे इस बात का दुख है कि कोरोना में हमारी प्रभावशाली, दबंग नेता कलावती भूरिया जो चार बार जिला पंचायत की अध्यक्ष रही वो अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने कहा पहले तो मोदीजी ने 4-4 लाख रुपए घोषणा कर दी फिर कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है, हम मुआवजा नहीं दे पाएंगे। इनके पास दिल्ली में खुद का महल बनाने के लिए पैसा है, नया संसद भवन बनाने का पैसा है, लेकिन गरीबों को देने के लिए पैसा नहीं है। मप्र सरकार मोतो को लेकर आंकड़े छूपा रही है। झाबुआ-आलीराजपुर जिले मे हजारो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। लेकिन सरकार पॉजिटिव और निगेटिव का खेल खेल रही है। झूठे आंकड़ों से देश को ठग रही है। लकिन कांग्रेस सभी परिवारों के साथ खड़ी है और उनका हक दिलाएगी। 

मोदीजी कहते है आपदा मे अवसर ढूंढो, मगर यहां तो आस्था मे अवसर हो गया भ्रष्टाचार का-पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

*प्रदेष मे कानून व्यवस्थाए चरमरा गई*

श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन सरकार की तैयारियां दिखाई नहीं दे रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार मंहगाई से भी लोगो को मार रही है, देष मे मंहगाई से हाहाकार मचा हुआ है। पेट्रोल-डीजल, खादय तेलो एवं घरेलू सामानों के भाव लगातार बढ़ रहे हैं, इन सबके खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी। नेमावर की घटना को लेकर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के राज मे प्रदेष मे कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। 45 दिन तक पूरा परिवार पुलिस के चक्कर काटते रहे मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब तक दोषियों को फांसी नहीं होगी तब तक हम लोग चेन से नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम को अभा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव कुलदिपसिंह इंदौरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कांतिलाल भूरिया, युवा कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष विक्रांत भूरिया आदि ने संबोधित कर कोरोना से मृत हुए लोगों को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर बुरहानपुर के पुर्व विधायक हमीद काँजी, प्रदेष अल्पसंख्यक प्रकांेष्ठ उपाध्यक्ष महमुद रजा, पुर्व नपा अध्यक्ष सेना पटेल, प्रदेष कांग्रेस सचिव जहिर मुगल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्तागण उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post