जयस ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह को आवेदन सौपा | Jays ne vibhinn samasyao ko lekar purv mukhyamantri shri singh ko avedan sopa

जयस ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह को आवेदन सौपा

जयस ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह को आवेदन सौपा

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - रविवार को आलीराजपुर दौरे पर आए राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह चैहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जिले की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में आवेदन सौपकर अवगत करवाया। उन्होने आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर सहित सम्पूर्ण मप्र में आदिवासी, युवा, बेरोजगारों, किसानों, श्रमिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को आकर्षित कराते हुये दस बिंदुओं का ज्ञापन सौपकर त्वरित निराकरण करने की मांग की। जयस जिलाध्यक्ष विक्रम चैहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि श्री सिंह राज्यसभा सांसद एवं सर्वमान्य नेता तथा मप्र में उनकी पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका में है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि आवेदन में बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए राज्यसभा भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन में प्राथमिकता के साथ में मांग रखकर आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले की विभिन्न समस्या के निराकरण कराने की बात कही गई है। इस अवसर पर महेश चैहान, भुरू मण्डलोई, जितेंद्र सोलंकी, महेश चोंगड, पिंटू पटेल, विशाल किराड़, भारत चमेलका, देवेंद्र रावत एवं रवि भाई आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post