लांजी जनपद के अंतर्गत टेमनी में वन परीक्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को किया जा रहा है सहयोग
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - लांजी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनी वन परीक्षेत्र पश्चिम लांजी सामान्य की बिट कोचेवाही कक्ष क्रमांक 251 ए में ग्रामीण जन द्वारा वन क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को ग्रामीण जनों के सहयोग से एवं वन विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में बेदखली का कार्य किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्राम वासियों द्वारा वन विभाग को पूरा सहयोग किया गया एवं सभी ग्रामीणों को समझाइश भी दी गई।
Tags
Balaghat