चांगोबा में सरपंच पति कि दबंगाई पर अब कार्यवाही कि उठ रही मांग | Changoba main sarpanch pati ki dabangai pr ab karyawahi ki uth rhi mang

चांगोबा में सरपंच पति कि दबंगाई पर अब कार्यवाही कि उठ रह मांग

एकजुठ हुई महिलाए एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

पांढुरना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांगोबा में पंचायत भवन मे सरपंच पति कि दबंगाई देखने को मिली

चांगोबा में सरपंच पति कि दबंगाई पर अब कार्यवाही कि उठ रह मांग

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - सोमवार को सरपंच पति रविशंकर कवडेती दोपहर 3 बजे पंचायत भवन आकर दबंगाई से ग्राम की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुये पंचायत को बाहर से ताला लगाकर सभी महिलाओ को अंदर बंद कर दिया था | वही पंचायत मे सचिव की मौजुदगी मे ऐसी घटना घटी है सचिव के कथानुनासार उनको भी इसका आभास न होते हुये सरपंच पति ने ताला बंद करके चाबी अपने साथ लेगा था |

चांगोबा में सरपंच पति कि दबंगाई पर अब कार्यवाही कि उठ रह मांग

जिससे आज ग्राम पंचायत  चांगोबा कि महिलाओं के द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय पाॅढुरणा  में आकर सरपंच पति के रवैये को देखकर ज्ञापन सौंपा  एवं सरपंच पति के विरुद्ध कार्यवाई की मांग कि गई । 

चांगोबा में सरपंच पति कि दबंगाई पर अब कार्यवाही कि उठ रह मांग

मिली जानकारी के अनुसार 

सरपंच पति ने प्रशिक्षण अधिकारी सहित महिलाओं को किया ताला बंद, सचिव से भी गाली गलौज कि गई थी।

वही ज्ञापन देने माँजूद रही ग्राम की महिलाएे अरुणा शिवचरण कवडेती, भागवंती ईवनाती, प्रमिला बाई, श्यामबती बाई, जमुना रामप्रसाद वरठे,  रामाजी उईके आदि |

Post a Comment

Previous Post Next Post