चांगोबा में सरपंच पति कि दबंगाई पर अब कार्यवाही कि उठ रह मांग
एकजुठ हुई महिलाए एसडीएम कार्यालय का किया घेराव
पांढुरना विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांगोबा में पंचायत भवन मे सरपंच पति कि दबंगाई देखने को मिली
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - सोमवार को सरपंच पति रविशंकर कवडेती दोपहर 3 बजे पंचायत भवन आकर दबंगाई से ग्राम की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुये पंचायत को बाहर से ताला लगाकर सभी महिलाओ को अंदर बंद कर दिया था | वही पंचायत मे सचिव की मौजुदगी मे ऐसी घटना घटी है सचिव के कथानुनासार उनको भी इसका आभास न होते हुये सरपंच पति ने ताला बंद करके चाबी अपने साथ लेगा था |
जिससे आज ग्राम पंचायत चांगोबा कि महिलाओं के द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय पाॅढुरणा में आकर सरपंच पति के रवैये को देखकर ज्ञापन सौंपा एवं सरपंच पति के विरुद्ध कार्यवाई की मांग कि गई ।
मिली जानकारी के अनुसार
सरपंच पति ने प्रशिक्षण अधिकारी सहित महिलाओं को किया ताला बंद, सचिव से भी गाली गलौज कि गई थी।
वही ज्ञापन देने माँजूद रही ग्राम की महिलाएे अरुणा शिवचरण कवडेती, भागवंती ईवनाती, प्रमिला बाई, श्यामबती बाई, जमुना रामप्रसाद वरठे, रामाजी उईके आदि |