भारी वर्षा का दौर जारी
शाजापुर (मनोज हांडे) - भैरव पूर्णिमा की श्याम से लगातार भीषण वर्षा का दौर निरंतर जारी है भारी वर्षा से नदी नाले उफान पर है निचली बस्तियों में पानी भरा गया है नदी नाले के पास में रहने वाले मकानों मैं पानी घुस गया है कहीं गांव का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। निरंतर हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
Tags
Shajapur