भगवा परिवार धार जिले की कार्यकारिणी का किया विस्तार | Bhagwa parivar dhar jile ki karyakarini ka kiya vistar

भगवा परिवार धार जिले की कार्यकारिणी का किया विस्तार

अग्रिम कार्यक्रमो को लेकर ली गई बैठक 

भगवा परिवार धार जिले की कार्यकारिणी का किया विस्तार

धार (गणेश खेर) - जिले के मंगोद छेत्र के ग्राम आतेडी ,बांदेडी, बाकेडी, में आज रविवार को भगवा परिवार मध्य भारत के प्रमुख देवकरण जाट के नेतृत्व में कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें इन तीनों गांव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री व मंत्री पदों का दायित्व संस्था के प्रमुख देवकरण जी जाट द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपा गया मीडिया प्रभारी रोहित श्रीवास ने बताया कि भगवा परिवार मध्य भारत प्रमुख ने आतेडी में ग्राम अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पवार, महामंत्री संदीप लोधा, कुंदन लोधा,  उपाध्यक्ष अर्जुन लोधा, आनन्द गोराना ,भारत पटेल ,रवि दंगाया,  मंत्री रवि पटेल , योगेश लोधा, करण सिंघार ,यशपाल पवार को बनाया गया वही ग्राम बाकेडी अध्यक्ष विवेक वैष्णव उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल , दीपक वैष्णव ,संदीप पटेल , नीलेश पटेल , महामंत्री रोहित रेवाटिया , प्रदुम रिंगनोदिया, गोपाल पटेल, मंत्री रामलखन पटेल , विकास रेवाटिया, कुलदीप रेवाटिया, शिवदीप रेवाटिया को दायित्व सौंपे गए, साथ ही बान्देडी ग्राम अध्यक्ष गणेश राजपूत,  महामंत्री निलेश राजपूत , मनोज पाटीदार उपाध्यक्ष सुमित पाटीदार, कोहिनूर राजपूत, पारस गुनगाया ,चेतन राजपूत । मंत्री गोपाल घाटिया, देवेंद्र राजपूत ,शिवम तम्बोलिया, अमन लोधा को भगवा परिवार मध्य भारत के दायित्व दिए गए, वही नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भगवा परिवार प्रमुख देवकरण चार्ट न संबोधित करते हुए संस्था द्वारा की जाने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चर्चा की, इस दौरान कार्यक्रम में जिले के जिला संगठन महामंत्री चेतन खेर , जिला मंत्री अजय भाभर , धार ग्रामीण छेत्र कमल लोधा व जिला मीडिया प्रभारी रोहित श्रीवास उपस्तिथि रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post